रायगढ़: कोरोना वायरस के बचाव के लिए शासन प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन लैलूंगा साप्ताहिक बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता की कमी नजर आ रही है. साप्ताहिक बाजार में लोगों की भीड़ देखने की मिली. लोग इकठ्ठा होकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं.
साप्ताहिक बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ उल्लंघन, प्रशासन ने की कार्रवाई - COVID 19 latest update
कोविड-19 के मद्देनजर प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार जागरूकता फैला रहा है. इसके बावजूद लैलूंगा साप्ताहिक बाजार में लोग इकठ्ठा होकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए. जिसके बाद प्रशासन ने भीड़ को हटाया.
आज सुबह से ही लैलूंगा नगर के साप्ताहिक बाजार में भीड़ इकठ्ठा हो रही थी और लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे थे. जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम अभिषेक गुप्ता सहित तहसीलदार और नगर पालिका अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर भीड़ को खाली कराया गया.
सुबह 5 से 9 बजे तक ही लोगों को समान लेने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गए हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है. जिसके बाद सभी अधिकारी पेट्रोलिंग करने लैलूंगा के ग्रामीण क्षेत्र की ओर गए. जहां क्षेत्र के लोगों में अब भी वैश्विक महामारी को लेकर जागरूकता की कमी नजर आई.