छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: जमीन और मकान का सपना होगा पूरा, 25 नवंबर तक मिलेगा आबादी पट्टा

रायगढ़ नगर निगम के अंतर्गत आने वाले गरीब परिवारों को प्रशासन ने आबादी का पट्टा बांटना शुरू कर दिया है. जिन परिवारों का कहीं जमीन नहीं है, जो झुग्गी-झोपड़ी बनाकर गुजर-बसर कर रहे थे, उनको 25 नवंबर तक आबादी पट्टा दी जाएगी.

प्रशासन बांट रहा पट्टा

By

Published : Nov 10, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 9:37 PM IST

रायगढ़: प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब परिवारों को आबादी पट्टा बांटना शुरू कर दिया है. इसके लिए ऐसे गरीब परिवारों का चयन किया गया है, जिनका कहीं जमीन नहीं है, जिनका कोई मकान नहीं है. वहीं आबादी पट्टा वितरण के लिए 31 अक्टूबर तक सर्वे किया गया था.

रायगढ़: जमीन और मकान का सपना होगा पूरा

दरअसल, रायगढ़ जिले के नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले ऐसे गरीब वर्ग के लोगों को आबादी पट्टा दिया जा रहा है, जिनके पास सिर छुपाने के लिए कोई ठिकाना नहीं है. झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे हैं. ऐसे में नगर निगम राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत 25 नवंबर तक आबादी पट्टा बांटेगा.

पटवारी और आरआई ने किया सर्वे
इसी कड़ी में रायगढ़ अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 48 वार्डों में नजूल भूमि में कब्जा करके रहने वाले लोगों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत आबादी पट्टा दिया जा रहा है. आबादी पट्टा देने से पहले निगम के राजस्व विभाग के पटवारी और आरआई मौके पर जाकर सर्वे किए हैं.

पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार
वहीं उन्होंने बताया कि पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार की है. कई वार्डों में पट्टा वितरण का काम शुरू कर दिया गया है. शहर के कुछ वार्डों में परिसीमन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें ग्राम पंचायत से नगर निगम में शामिल हुए कई वार्डों में निगम के क्षेत्रफल को लेकर समस्या आई थी.

15 रुपए प्रति वर्ग फीट लिया जाएगा कर
नजूल अधिकारी का कहना है कि निगम के कर्मचारियों ने जांच करके पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार की है. उन्हीं को ही आबादी पट्टा दिया जाएगा. आबादी पट्टा देने के लिए हितग्राहियों से निगम क्षेत्र के अंतर्गत 15 रुपए प्रति वर्ग फिट की दर से कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 10, 2019, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details