रायगढ़ःनजूल जमीनों पर अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने कमर कस ली है. नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में शहर के 15 एकड़ से अधिक जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. सबसे अधिक जमीन भगवानपुर में मुक्त कराई गई है.
रायगढ़ः अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, खाली कराई गई 15 एकड़ से ज्यादा जमीन - ACTION ON ILLEGAL CONSTRUCTIONS
नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में शहर के 15 एकड़ से अधिक जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है.
कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर एसडीएम भागवत जायसवाल के नेतृत्व में तहसीलदार और निगम आयुक्त की एक टीम बनाई गई. इन टीमों ने शहर के कई वार्डों में जाकर नजूल जमीन पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई की. प्रशासन ने अतिक्रमण कर किए गए निर्माण पर बुलडोजर चलवाया.
इन क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
प्रशासन ने भगवानपुर, जगतपुर, गोरखा और बड़े-छोटे अतरमुड़ा, बड़े रामपुर के क्षेत्र में कार्रवाई की है. इसमें 15 एकड़ के करीब नजूल जमीन को खाली कराया गया. इनमें सबसे अधिक भगवानपुर में 25 से अधिक अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई. भगवानपुर में सात एकड़, अतरमुड़ा क्षेत्र में 3 एकड़ और जगतपुर में 3 एकड़ से अधिक कब्जे वाली जमीन को खाली कराया गया