रायगढ़:कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन कर दिया है. साथ ही जिले के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग घर से बाहर निकलकर बेवजह घूम रहे हैं. जिनपर पुलिस प्रसासन ने बुधवार को सख्ती बरती है. पुलिस ने लोगों को सुधारने के लिए 200 के खिलाफ कार्रवाई और कई लोगों पर FIR दर्ज की है.
लॉकडाउन के बाद भी रायगढ़ में लोग लगातार अनदेखी कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने ड्यूटी पर लगे जवानों को आदेश दिया है कि 'शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को पहले समझाया गया है. अगर समझाने के बावजूद आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है, तो उस पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के जवान सुबह से ही नाकेबंदी प्वाइंट पर लोगों को समझा रहे थे.