रायगढ़: जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने और अवैध तरीके से पार्किंग करने वालों के ऊपर अब कार्यवाई होगी. लगातार सूचना देने के बाद भी यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता. इसके मद्देनजर अब रिहायशी इलाकों और बड़ी दुकानों के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर कार्रवाई होगी.
रायगढ़: जाम से निपटने के लिए यातायात विभाग ने कसी कमर, गाड़ी संभाल कर पार्क करें - यातायात नियम
जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने और अवैध तरीके से पार्किंग करने वालों के ऊपर अब कार्यवाई होगी. लगातार सूचना देने के बाद भी यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता.
आए दिन जाम की स्थिती
शहर में गाड़ियों के लगातार बढ़ते लोड से गली और सड़कों में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए रायगढ़ यातायात विभाग ने कमर कस ली है. यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के कई बड़े व्यावसायिक परिसरों में पार्किंग की सुविधा नहीं है. ऐसे में खरीददार सड़कों पर ही पार्किंग कर देते हैं जिससे सड़क जाम हो जाता है और लोगों को परेशानी होती है.
गाड़ियों पर होगी चालानी कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि ऐसी स्थिति में उन गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई होगी और व्यवसायिक परिसरओं पर पार्किंग के लिए दबाव बनाया जाएगा. लगातार शहर में पार्किंग के लिए दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में नगर निगम को भी आवेदन दिया गया है कि लोगों को पार्किंग के लिए जगह मुहैया कराएं. इससे सड़कों पर दबाव नहीं पड़ेगा और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी.