रायगढ़: जिले में करोड़ों की लागत से रायगढ़ नगर निगम के तहत बनी गणेश सीसी रोड को गुणवत्ताहीन बताया गया है.
शहर में बने सीसी रोड में हुआ घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल बिलासपुर से आई जांच टीम ने सीसी रोड के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की बात कही है. साथ ही मामले में जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की बात कही गई है. इधर, मामले में वर्तमान नगर निगम आयुक्त रमेश जायसवाल का कहना है कि सभी निर्माण कार्य उनके कार्यकाल से पहले हुए हैं.
जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई
एक साल पहले रायगढ़ नगर निगम के तहत शहरी क्षेत्रों में सीसी रोड का निर्माण कराया गया था. जिसके बाद बिलासपुर से आये जांच अधिकारियों से सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई गई थी, जिसमें सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग करने की बात सामने आई थी. अब मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है.
पढ़ें- 56 मजदूरों को एक साल से नहीं मिली मजदूरी, दे रहे तारीख पर तारीख
जांच के बाद होगा फैसला
इधर, नगर निगम के वर्तमान आयुक्त रमेश जायसवाल का कहना है कि सभी काम उनके कार्यकाल से पहले हुआ है. जिसकी उन्हें जानकारी नहीं है. जयसवाल ने कहा कि संभागी टीम की जांच के बाद ही तय किया जाएगा कि मामले में कॉन्ट्रैक्टर से पैसे लेने हैं या उनसे भरपाई करानी है.