रायगढ़: लैलूंगा के सलखिया में बेजा कब्जा कर पक्का मकान बनाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. सरकारी जमीन पर प्रशासन को बिना जानकारी दिए बने मकानों पर प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया. रामपुर पतरापारा के एक व्यक्ति ईशूराम भगत ने तहसीलदार से शिकायत की थी. शिकायत के बाद तहसीलदार ने सभी अवैध मकानों पर बुलडोजर चला दिया.
रायगढ़ के जंगल में घायल हालत में मिली बलरामपुर की युवती, लैलूंगा पुलिस कर रही मामले की जांच
लैलूंगा तहसीलदार अनुज पटेल के मुताबिक सलखिया गांव में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था. इतना ही नहीं प्रशासन के आखों में धूल झोंक कर पक्का मकान भी बना लिया गया था. इसकी शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की. तहसीलदार अनुज पटेल ने बताया कि निर्माण कार्य को बंद करने के लिए आदेश जारी किया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारी लक्ष्मण मांझी ने आदेश दो दरकिनार कर दिया.