छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: नाबालिग से दो अज्ञात युवकों ने किया गैंगरेप, 24 घंटे में हुए गिरफ्तार - रायगढ़ गैंगरेप

जिले के तमनार थाना क्षेत्र से भी गैंगरेप की घटना सामने आई है, जिसमें एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

accused of physical harassment arrested in raigarh
नाबालिक से दो अज्ञात युवकों ने किया गैंगरेप

By

Published : Dec 9, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 12:00 AM IST

रायगढ़: आए दिन समाज को कलंकित करने वाली बलात्कार और गैंगरेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जिले के तमनार थाना क्षेत्र से भी गैंगरेप की घटना सामने आई है, जिसमें एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया है. नाबालिग अपने दोस्त के साथ ग्राम कचकोबा में लक्ष्मी पूजन मेला देखकर वापस आ रही थी. तभी रास्ते में दो युवकों ने उसे रोककर उसके साथ गैंगरेप किया. मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग से दो अज्ञात युवकों ने किया गैंगरेप

दो आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
नाबालिग अपने कुछ दोस्तों के साथ मेला देखने पहुंची थी, वहां से वह अपने दोस्तों के घर भी गई थी. जब वह अपने दोस्त के साथ वापस आ रही थी तभी रास्ते में दो अज्ञात युवकों ने नाबालिग और उसके दोस्त को रोका. नाबालिग के दोस्त के साथ मारपीट करने के बाद उन्होंने उसे वहां से भगा दिया और नाबालिग को अपने साथ ले गए. जहां सुनसान जगह में उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

परिजनों ने पुलिस से की थी शिकायत
इधर काफी देर तक लड़की से संपर्क न होने के कारण लड़की के परिजनों ने तमनार पुलिस थाना में नाबालिग के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों की रिपोर्ट पर तमनार पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच लड़की वापस आयी और अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद थाने में सूचना दी गयी.

आरोपियों को भेजा गया जेल
तमनार पुलिस ने देर न लगाते हुए दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले में धारा 363, 392, 376, 34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दोनों आरोपियों के नाम बलराम यादव (उम्र 21 वर्ष), भोलाराम यादव उम्र (19 वर्ष) हैं. दोनों ही आरोपी बागबहार जिला जशपुर के रहने वाले हैं.

Last Updated : Dec 10, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details