रायगढ़: आए दिन समाज को कलंकित करने वाली बलात्कार और गैंगरेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जिले के तमनार थाना क्षेत्र से भी गैंगरेप की घटना सामने आई है, जिसमें एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया है. नाबालिग अपने दोस्त के साथ ग्राम कचकोबा में लक्ष्मी पूजन मेला देखकर वापस आ रही थी. तभी रास्ते में दो युवकों ने उसे रोककर उसके साथ गैंगरेप किया. मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दो आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
नाबालिग अपने कुछ दोस्तों के साथ मेला देखने पहुंची थी, वहां से वह अपने दोस्तों के घर भी गई थी. जब वह अपने दोस्त के साथ वापस आ रही थी तभी रास्ते में दो अज्ञात युवकों ने नाबालिग और उसके दोस्त को रोका. नाबालिग के दोस्त के साथ मारपीट करने के बाद उन्होंने उसे वहां से भगा दिया और नाबालिग को अपने साथ ले गए. जहां सुनसान जगह में उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.