छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: हत्या करने के बाद साइकिल से 90 किमी दूर जाकर छिपा था आरोपी, पुलिस ने धरदबोचा - आरोपी

बीते शनिवार को युवक की हत्या और उसकी पत्नी को घायल करने के मामले में पुलिस ने  एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी

By

Published : Mar 26, 2019, 8:15 PM IST

रायगढ़: जिले के चक्रधर नगर थाना अंतर्गत बीते शनिवार को युवक की हत्या और उसकी पत्नी को घायल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एएसपी अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी है.

पूरा मामला कापू थाना क्षेत्र के गांव रनपुर का है, जहां मृतक बलीराम डनसेना अपनी पत्नी ललिता के साथ फगु बाड़ी में रोजी मजदूरी का काम करता था. इसी दौरान मध्यप्रदेश के गोटेगांव में रहने वाले आरोपी गोविंद यादव से उसकी मुलाकात हुई, जो कि उनके साथ फगु बाड़ी में मजदूरी का काम करता था. आरोपी की नजर बलीराम की पत्नी पर बुरी नजर रखता था.

वीडियो

एक दिन आरोपी ने मौका पाकर बलीराम की पत्नी को एक निर्माणाधीन मकान में ले गया. जहां बलीराम भी पहुंच गया, जिसके बाद बलीराम और गोविंद यादव के बीच हाथापाई हुई, जिसमें गोविंद यादव ने बलीराम के सिर पर लकड़ी के टुकड़े से वार कर दिया, जिससे बलीराम की मौके पर ही मौत हो गई. इसी दौरान बीच बचावमें आई बलीराम की पत्नी के ऊपर भी गोविंद ने वार कर दिया, जिससे वोगंभीर रूप से घायल हो गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया.

आरोपी पुलिस से बचने के लिए साइकिल से 90 किलोमीटर दूर जिले से बरगढ़ जा पहुंचा. इधर पुलिस आरोपी की लगातार फोटो से पतासाजी कर रही थी, जिसके बाद बरगढ़ पुलिस के माध्यम से चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपी को बरगढ़ में पकड़ा. आरोपी वहां अपनी दीदी के घर छिपा हुआ था. फिलहाल आरोपी को पकड़ लिया गया है और रिमांड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details