रायगढ़ :घरघोड़ा-धरमजयगढ़ के मध्य रेल विद्युतीकरण के कार्य में लगी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International Limited) बिलासपुर के सुपरवाईजर हेमंत कुमार राउत ने थाने में तांबा तार चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी. चारभांठा प्राथमिक शाला पास रेल्वे लाईन के ऊपर लगे विद्युत तांबा तार की चोरी की गई थी. रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरु की.
मुखिबर से मिली सूचना : घरघोड़ा पुलिस ने रेलवे साइडिंग से तांबा तार चोरी करने वाले आरोपियों के लिए जाल बिछाया था. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शशि भूषण दास ने अपने साथियों के साथ चारभाटा स्कूल के पीछे से तांबा तार चोरी कर छुपाया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की जिसके बाद चोरी का खुलासा हुआ.सूचना के बाद पुलिस ने शशिभूषण दास, शौकीलाल चौहान, देवनाथ राठिया को हिरासत में लिया.