रायगढ़: लूटपाट के मामले में कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में लूटपाट के आरोपियों को लूट के सामान सहित हथियार और चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।. घटना 1 अक्टूबर की रात की है. जब एमएसपी फैक्ट्री पार्किंग पर ट्रेलर के भीतर सो रहे ड्रायवर पर चार अज्ञात आरोपी देशी कट्टा अड़ाकर, मारते पीटते हुए ट्रेलर में लोड 33 टन सरिया (छड़) समेत ट्रेलर लूटकर खरसिया-रायगढ़ हाईवे की ओर भाग गए थे.आरोपियों ने ड्रायवर को बंधक रखकर ट्रेलर से 44 क्विंटल सरिया को अन्य स्थान में डम्प कर घटना किसी को नहीं बताने की धमकी देकर वाहन चालक को छोड़ (accused arrested for robbs sariya in raigarh ) दिया.
आरोपियों से जब्त हथियार और मोबाइल पुलिस में की गई शिकायत :मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल जिले से बारह आने-जाने वाले सभी मार्गों में नाकेबंदी कर अपने सक्रिय सूचनातंत्र के जरिये अपहरणकर्ता का पता लगाया गया. जिसके बाद एक बड़ी लूट की घटना को सफलतापूर्वक चंद घंटों के भीतर सुलझा लिया गया.
कैसे हुई घटना : घटना के पीड़ित ट्रेलर ड्रायवर राजकुमार सोनी ने बताया कि एमएसपी फैक्ट्री जामगांव से 33 टन सरिया (छड़) 25 एमएम का लोड करवाकर शाम करीब 7:00 बजे फैक्ट्री से निकला और फैक्ट्री के पास पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके रात को खाना खाकर गाड़ी के कबिन में सोया था. रात करीब 11:00 बजे के बीच ट्रेलर के दोनों गेट में 2-2 व्यक्ति चढ़कर इसे डराने-धमकाने लगे. जिसमें से एक व्यक्ति देसी कट्टा कनपट्टी में अड़ाकर डराने लगा. गाड़ी को सरिया समेत लूटकर ले जाने की धमकी दी. चारों ने ड्राइवर से मारपीट के बाद उसे गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा. आरोपियों ने गाड़ी का GPS तोड़ दिया. मोबाइल भी छिन लिया था. ट्रेलर के पीछे-पीछे 2 मोटर सायकल में आरोपीगण आ रहे थे. कोतरारोड रेल्वे क्रांसिंग के आगे ट्रेलर से उन्होंने ड्राइवर को उतार दिया.इसके बाद एक आरोपी ट्रेलर को माल समेत साथ लेकर गया. काफी समय बाद ट्रेलर को माल के साथ ड्राइवर को वापस किया गया. ड्राइवर को गाड़ी देखने पर माल कम लगा तो गाड़ी मालिक को बताया. गाड़ी मालिक ने आकर गाड़ी को कांटा (वजन) कराने पर 44 क्विंटल सरिया (छड़) कीमत 3,50,000 रूपये का निकला. जिसे अज्ञात बंदूकधारी लूट कर भाग गये थे.
ये भी पढ़ें- टेट परीक्षा में नकल का मामला, दोषियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई
कैसे हुई गिरफ्तारी : चक्रधरनगर टीआई ने कंट्रोल रूम के माध्यम से जिले में नाकेबंदी कराकर अपने मुखबिर से जानकारी लिया जा रहा था. तभी मुखबीर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध विशाल गिरी हाल निवास किरोड़ीमलनगर और उसके तीन साथियों के साथ MSP जामगांव की ओर रात के समय देखा गया है. सूचना पर तत्काल टीआई चक्रधरनगर एवं स्टाफ की टीमें अलग-अलग स्थानों में आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये रवाना हुईं. पुलिस की टीमें किरोड़ीमल, सक्ती, जामगांव में आरोपियों के मिलने के ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी विशाल गिरी, तूफान साहू, लोकेश चक्रधारी और बबलू यादव को हिरासत में लिया . आरोपियों से कड़ी पूछताछ पर एक साथ मिलकर रात घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया. आरोपी विशाल गिरी के बताए अनुसार एक देसी कट्टा, घटना में इस्तेमाल मोटर सायकिल और मोबाइल, आरोपी लोकेश चक्रधारी से लूटा हुआ 44 क्विंटल सरिया (छड़) कीमत 3,50,000 रूपये, आरोपी तूफान साहू से एक लोहे का रॉड, मोबाइल और ड्रायवर राजकुमार सोनी का लूटा हुआ मोबाइल, आरोपी बबलू यादव से एक लोहे का रॉड, मोबाइल की जब्ती की गई. आरोपियों को पीड़ित ड्रायवर राजकुमार सोनी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 534/2022 धारा 365, 397 IPC में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. Raigarh crime news