धरमजयगढ़ :धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है. नाबालिग के माता-पिता के मुताबिक 2 जुलाई को बेटी लापता हुई थी, जिसके बाद वो उसे खोजते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की है.
पीड़ित मां-बाप के मुताबिक 2 जुलाई से लड़की घर से लापता है. उन्होंने परिजन के साथ मिलकर हर जगह नाबालिग की तलाश की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला, जिसके बाद थक-हारकर 12 दिन बाद धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.