छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: साले ने की जीजा की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - रायगढ़ में एक युवक की हत्या

रायगढ़ में एक साले ने विवाद के चलते अपने ही जीजा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले दोनों लोगों ने जमकर शराब पी थी, इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद में साले ने जीजा की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Murder case
हत्या का मामला

By

Published : Oct 20, 2020, 2:37 PM IST

रायगढ़: जिले के घरघोड़ा से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित मडवाडीपा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय ललित उरांव की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है हत्या के शक में मृतक के साले को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतक ललित के परिवार वाले सोमवार को नवाखाई त्योहार मना रहे थे. इसके बाद ललित और उसके साले ने साथ में जमकर शराब का सेवन किया. पुलिस के मुताबिक शायद इसके बाद ही उसके साले ने पुराने विवाद को लेकर उसकी हत्या की है.

मृतका के बेटे के मुताबिक रात को कुछ काम से वो अपने पिता के कमरे में गया था, जहां उसने अपने पिता को खून से लथपथ हालत में देखा. इसके बाद उसने इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी, तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी. इसके बाद इस घटना की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी गई. सूचना पाकर TI कृष्णकांत सिंह और ASI राजेश मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी से पूछताछ की. इस दौरान शक के आधार पर मृतक के साले को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. घरघोड़ा पुलिस ने बताया कि रात के समय घटनास्थल को सील कर दिया गया था. इस दौरान पूरे कमरे की जांच की गई. जिसके बाद कमरे को सुबह पंचनामा और मौका मुआयना करने के बाद खोल दिया गया.

पढ़ें:रायपुर: रेलवे स्टेशन के बाहर मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस के मुताबिक मृतक का साला बीते 15 दिनों से उसके घर पर ही रह रहा था. शराब के नशे में दोनों के बीच में अक्सर कहासुनी होती रहती थी. पुलिस ने बताया कि मृतक अपने साले को वापस घर जाने को कहता था. इस बीच कई बार दोनों के बीच में हाथापाई भी हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details