छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

200 रुपये का नहीं चुकाया उधार तो दोस्त ने ही ले ली जान - raigarh latest news

युवक ने 200 रुपये के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी. लकड़ी लेने जंगल गए दोनों दोस्तों के बीच पैसे को लेकर झड़प हो गई. जिसके बाद युवक ने डंडे से वार कर दिया और इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में रखा है.

Accused Dildar Sahu arrested
आरोपी दिलदार साहू गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2020, 12:25 PM IST

रायगढ़: सारंगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने उधार के 200 रुपये मांगने पर आपने दोस्त को जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के तीन दिन बाद सारंगढ़ पुलिस ने हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार किया है.

आरोपी दिलदार साहू गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना में ग्राम रांपागुला निवासी प्रार्थी यादराम सिदार ने उसके भाई साधराम सिदार (मृतक) के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई साधराम 24 मई सुबह 7 बजे रोज की तरह पास के जंगल में गांव के ही रहने वाले युवक दिलदार साहू के साथ गया था. शाम को साधराम का साथी दिलदार साहू जंगल से वापस आ गया, लेकिन साधराम घर वापस नहीं पहुंचा.

जंगल से लापता हुआ साधराम

दिलदार साहू से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, दोनों तालाब तक साथ गए थे. उसके बाद दोनों अलग-अलग रास्ते चले गए. साधराम के परिजन ने जंगल जाकर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

जंगल में मिली लाश

साधाराम का कोई सुराग नहीं लगने पर 27 मई को उसके परिजन फिर जंगल में उसे खोजने गए, तो मौहाटूड़ी जंगल जो गांव से 10 किलोमीटर दूर है, वहां जमीन में साधराम का की लाश मुंह के बल पड़ी थी. उसका शरीर फूल गया था और उसमें कीड़े लग चुके थे.

घटनास्थल का हुआ जांच

सारंगढ़ थाना में घटना की सूचना प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर जांच के लिए थाना के सहायक उप निरीक्षक केबी गुप्ता ने स्टाफ के साथ जाकर घटनास्थल की जांच की.

पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि

पंचनामा कार्रवाई के बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें उसकी हत्या होने का पता चला. मृतक के परिजन ने उसके दोस्त दिलदार पर हत्या का शक जारी किया.

आरोपी ने कबूल किया अपराध

पुलिस की टीम, वन विभाग के कर्मचारी, मृतक के परिजन, संदेही दिलदार और अन्य लोग घटनास्थल पहुंचे. पुलिस की कड़ी पूछतछ से दिलदार साहू टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

जंगल में मिला शव

200 रुपये उधारी के लिए की हत्या

आरोपी ने बताया कि साधराम से उसने 200 रुपये उधारी थी. जंगल में जहां लकड़ी लेने गए थे, वहां साधराम अपने उधारी रकम को तुरंत देने की जिद कर रहा था. तभी उनके बीच झगड़ा हुआ और उसने डंडे से साधराम के पीठ, पसली में वार किया. जिससे वह जमीन पर गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गई.

आरोपी गिरफ्तार

आरोपी दिलदार साहू के पास से घटना में इस्तेमाल की गई लकड़ी के डंडे को जब्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details