छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: पिता ने लगाया दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप, बिना पोस्टमॉर्टम के जलाया शव - Sariya Police Station Raigarh

रायगढ़ के ग्राम पंचधार निवासी सहदेव पटेल ने उसकी बेटी की हत्या का आरोप दामाद और उसकी मां पर लगाया है. उसने कहा कि जहर देकर उसकी बेटी को मार दिया गया है.

murder case of Daughter in law
पिता लगा रहे न्याय की गुहार

By

Published : Oct 15, 2020, 1:40 PM IST

रायगढ़:सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचधार निवासी सहदेव पटेल ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप अपने दामाद और उसकी मां पर लगाया है. सहदेव पटेल ने एसपी से अपनी बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने की बात कही.

प्रार्थी सहदेव पटेल का कहना है कि उसकी बेटी को उसके पति और सास ने दहेज के लालच में आकर मारा है. उसने बेटी को शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया. पीड़ित पिता ने कहा कि आखिर में पति और सास ने उसकी बेटी सुरेखा पटेल को जहर देकर मार डाला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मौत के बाद शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया गया और उनकी गैर मौजूदगी में बिना बताए अंतिम संस्कार कर सबूत को मिटा दिया.

ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित

मृतका के पिता सहदेव पटेल ने बताया कि उसकी बेटी का विवाह अप्रैल (2014) में राजगढ़ जिले के जामपाली ग्राम पंचायत के नेपाल पटेल के साथ हुआ था. उस दौरान दहेज के तौर पर गाड़ी, सोने-चांदी के गहने, बर्तन सब कुछ दिया गया, लेकिन शादी के 2 साल बाद से ही उसके ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. ससुराल वालों ने पहले दहेज के लिए प्रताड़ित किया. दहेज मिलने के बाद बांझ होने का आरोप लगाया. जब बच्ची पैदा हुई, तो बेटी पैदा होने का कहकर तंग किया.

बिना पोस्टमॉर्टम के जला दिया शव

सहदेव पटेल ने बताया कि बीते 9 अक्टूबर को उसके दामाद ने फोन किया कि उसकी बेटी सुरेखा पटेल ने जहर पी लिया. जब सहदेव और उसकी पत्नी पहुंचे, तब तक उसकी हालत खराब हो गई थी. उसकी बेटी को इलाज के लिए पुसौर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तब उसके दामाद ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को जला दिया. अब मृतका के पिता अपने दामाद और समधन के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details