रायगढ़:धरमजयगढ़ में एक स्कूली छात्र की अज्ञात कारणों से इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे के अचानक मौत से परिजनों में मातम का माहौल है.
अज्ञात बीमारी से 8 साल के बच्चे की मौत छात्र जितेंद्र उरांव उर्सुलाइन मिशन स्कूल के तीसरी कक्षा में पढ़ता था. शनिवार शाम जितेंद्र स्कूल से वापस आकर पढ़ाई कर सो गया, फिर रात तीन बजे उसके गले और सीने में अचानक दर्द शुरू हो गया. 5 बजे तक बच्चे की हालत में सुधार नहीं होने पर माता-पिता उसे अस्पताल ले गए.
उपचार के दौरान बच्चे की मौत
अस्पताल ले जाते वक्त घर के आंगन पर जहरीली सांप देखकर उन्हें सांप काटने की आशंका हुआ, लेकिन शरीर पर कोई निशान नहीं मिला. जितेंद्र को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर एसएस भगत ने तत्काल उपचार शुरू कर दिया. उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
अज्ञात मौत से परिजन हैरान
बच्चे के अज्ञात मौत से परिजन सहित डॉक्टर भी आश्चर्य है. परिजन बच्चे के देहांत पर भरोसा न करते हुए झाड़फूक करने वाले बैगा को ले आए, उसने भी बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमोर्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.