छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: पशु तस्करी के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार, 170 मवेशी बरामद - रायगढ़ न्यूज

रायगढ़ के लैलूंगा में पुलिस ने 170 मवेशियों को जंगल के रास्ते से बूचड़खाना ले जा रहे 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मवेशियों को हांकते हुए लैलूंगा क्षेत्र के किलकिला से ओडिशा ले जा रहे थे.

smuggling of cattle in raigarh
मवेशियों की तस्करी

By

Published : Oct 5, 2020, 1:35 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 7:20 AM IST

रायगढ़: लैलूंगा पुलिस ने रविवार की दोपहर मवेशियों की तस्करी कर रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आईजी दीपांशु काबरा के दिए गए निर्देशों का व्यापक असर अब रायगढ़ जिले में दिखने लगा है. 170 मवेशियों को जंगल के रास्ते से बूचड़खाने ले जाया जा रहा था. ऐसे में ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 9 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि लैलूंगा क्षेत्र से किलकिला होते हुए मवेशियों को ओडिशा के हांडीपानी ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने किलकिला के स्कूल के पास घेराबंदी की. लैलूंगा क्षेत्र से आ रहे मवेशियों को हांकते आ रहे लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. उनके साथ उस समय 170 मवेशी मौजूद थे.

रायगढ़ में पशु तस्करी के 9 आरोपी गिरफ्तार

मवेशियों को ले जाया जा रहा था बूचड़खाना

पुलिस ने जब मवेशियों के संबंध में दस्तावेज मांगे, तो आरोपी कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए. आरोपियों के नाम सुखदेव पैंकरा, मीनू यादव, चमन पैंकरा, भक्तू राम पैंकरा, शंकर यादव एवं गोपाल यादव, करमानंद पैंकरा, बुधराम पैंकरा बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही हाईस्कूल चौक के पास मवेशियों को हांकने वाले लोगों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना नाम गुलाब महंत, देवनंद उर्फ देवनान राठिया, कृष्णा कुमार राठिया, दुर्गादास महंत, कमला प्रसाद पैंकरा, मनमोहन महंत, केशव पैंकरा, टेकराम पैंकरा बताया. इन्होंने 170 मवेशियों को ओडिशा के बूचड़खाना कटिंग करने के लिए ले जाना स्वीकार किया.

पढ़ें-कवर्धा: मवेशी तस्करों पर कुंडा पुलिस की कार्रवाई, 22 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त

लैलूंगा का रहने वाला है सरगना

आरोपियों ने बताया कि उनके सरगना का नाम सलीम खान है, जो झगरपुर थाना लैलूंगा का निवासी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित सिंह, उपनिरीक्षक बीएस पैकरा और टीम की अहम भूमिका रही.

Last Updated : Oct 5, 2020, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details