रायगढ़:सारंगढ़ में गोठान निर्माण के लिए शासकीय भूमि चिन्हांकित करने गये नायब तहसीलदार बन्देराम भगत से झगड़ा और मारपीट करने की घटना सामने आई थी. तहसीलदार ने इसकी शिकायत कोसीर थाना में की थी. इस मामले में तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह बन्देराम भगत भदरा गांव में गोठान और बाड़ी के लिए शासकीय भूमि का चिन्हांकन करने पहुंचे थे. इस दौरान गांव का बाबूलाल रत्नाकर अपनी पत्नि और अपने बेटे, बहू के साथ मौक पर पहुंचा और नायब तहसीलदार से गाली गलौज और झगड़ा करने लगा. घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें समझाया और घर जाने के लिए बोले. उसके बाद नायब तहसीलदार अपने वाहन में जाने के लिए निकले तो सभी उनका रास्ता रोक लिए और लाठी, डंडे से मारपीट करने लगे. बिगड़ती स्थिति को देखकर नायब तहसीलदार ने अपने गाड़ी को आगे बढ़ाया तो आरोपियोंं ने गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया.