रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ सिविल लाइन में एक बड़ा हादसा हुआ है. शौचालय में गई 7 वर्षीय मासूम बच्ची की शौचालय ढहने से मलबे में दबकर मौत हो गई है.
ये हादसा उस वक्त हुआ जब गरिमा घर के शौचालय में शौच करने गई हुई थी. उसी वक्त जर्जर पुराना शौचालय गिर गया. घरवाले कुछ समझ पाते या कुछ कर पाते इससे पहले ही लड़की सेप्टिक टैंक में नीचे चली गई और वहीं मलबे में दबकर रह गई. इस भयानक हादसे के बाद घर और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और मातम छाया हुआ है.