छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ : जर्जर शौचालय ढहा, मलबे में दबने से 7 साल की बच्ची की मौत - पुराना शौचालय

जिले के धरमजयगढ़ में शौचालय में शौच करने गई 7 वर्षीय मासूम बच्ची की शौचालय के ढहने से मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई.

शौचालय ढहने से मलबे में दबकर मासूम बच्ची की हुई मौत

By

Published : Sep 9, 2019, 9:54 PM IST

रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ सिविल लाइन में एक बड़ा हादसा हुआ है. शौचालय में गई 7 वर्षीय मासूम बच्ची की शौचालय ढहने से मलबे में दबकर मौत हो गई है.

शौचालय ढहने से मलबे में दबकर मासूम बच्ची की हुई मौत

ये हादसा उस वक्त हुआ जब गरिमा घर के शौचालय में शौच करने गई हुई थी. उसी वक्त जर्जर पुराना शौचालय गिर गया. घरवाले कुछ समझ पाते या कुछ कर पाते इससे पहले ही लड़की सेप्टिक टैंक में नीचे चली गई और वहीं मलबे में दबकर रह गई. इस भयानक हादसे के बाद घर और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और मातम छाया हुआ है.

पढ़ें-बिलासपुर: जागो सरकार, हर पल मौत के साए में जी रहे हैं पुलिस जवान

वहीं घटना के बाद पहुंचे स्थानीय निवासी निरंजन ने इंसानियत दिखाते हुए सेप्टिक के मलबे के अंदर घुसकर गरिमा को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. गरिमा वहीं दम तोड़ चुकी थी. परिजन बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने गरिमा को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details