छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में कोरोना संक्रमण से 7वीं मौत, 25 साल के युवक ने तोड़ा दम - कोरोना संक्रमण से मौत

रायगढ़ में कोरोना संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार देर रात एक 25 साल के युवक ने संक्रमण से हारकर दम तोड़ दिया. फिलहाल रायगढ़ में लॉकडाउन जारी है.

7th death due to corona virus infection
रायगढ़ में कोरोना संक्रमण से 7वीं मौत

By

Published : Aug 20, 2020, 6:27 AM IST

रायगढ़: बुधवार की देर रात कोरोना संक्रमित 25 साल के युवक की बिमारी से मौत हो गई. युवक का इलाज रायगढ़ के कोरोना अस्पताल में चल रहा था. जिले में अब तक कोरोना से कुल 7 लोगों ने जान जा चुकी है. वहीं 412 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक जिले से 324 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

रायगढ़ जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. आए दिन 2 दर्जन से अधिक नए मरीजों की पहचान हो रही है. मरीजों का इलाज रायगढ़ के 100-बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल, रायपुर एम्स, माना रायपुर, मेकाहारा रायपुर में किया जा रहा है. रायगढ़ जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका कोई व्यापक असर देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि लॉकडाउन से संक्रमण का खतरा कम हो गया है. लेकिन रोज संक्रमित मरीजों की पहचान अब भी जारी है.

पढ़ें:बीजापुर: बाढ़ बचाव दल ने गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज

प्रदेश में बुधवार को 752 नए मरीजों की पहचान हुई है. 6 मरीजों की मौत के साथ आंकड़ा 164 पहुंच गया है. प्रदेश में फिलहाल 6 हजार 236 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में आए दिन सैकड़ों मरीजों की पहचान हो रही है. अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से संक्रमण में तेजी देखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details