रायगढ़: बुधवार की देर रात कोरोना संक्रमित 25 साल के युवक की बिमारी से मौत हो गई. युवक का इलाज रायगढ़ के कोरोना अस्पताल में चल रहा था. जिले में अब तक कोरोना से कुल 7 लोगों ने जान जा चुकी है. वहीं 412 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक जिले से 324 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
रायगढ़ जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. आए दिन 2 दर्जन से अधिक नए मरीजों की पहचान हो रही है. मरीजों का इलाज रायगढ़ के 100-बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल, रायपुर एम्स, माना रायपुर, मेकाहारा रायपुर में किया जा रहा है. रायगढ़ जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका कोई व्यापक असर देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि लॉकडाउन से संक्रमण का खतरा कम हो गया है. लेकिन रोज संक्रमित मरीजों की पहचान अब भी जारी है.