छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस की सख्ती, नियम तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई

रायगढ़ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.सोमवार को लॉकडाउन का पहला दिन रहा, इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर उतर कर मोर्चा संभाला और नियमों का उल्लघंन करने वाले पर कार्रवाई की गई.

7 day lockdown in raigarh
रायगढ़ में लॉकडाउन

By

Published : Aug 17, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 10:52 PM IST

रायगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की वजह से 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन जारी किया गया है. जिसमें आपातकालीन सुविधाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद कर दी गई है. ऐसे में पुलिस सड़कों पर उतर कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करा रही है. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. सोमवार को लॉकडाउन का पहला दिन रहा, इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर उतर कर मोर्चा संभाला.

रायगढ़ में 7 दिनों का लॉकडाउन

कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमते दिखे जिसको पुलिस ने समझाइश दी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की गई. 23 अगस्त तक चलने वाले इस लॉकडाउन में मेडिकल, डेयरी, राशन और अस्पताल को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेगी.

पुलिस ने दिखाई सख्ती

पढ़ें-रायगढ़ में लगा लॉकडाउन का 'ताला', 17 से 23 अगस्त तक रहेगी तालाबंदी

लगातार बढ़ रहे मरीज

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को अब तक के सबसे ज्यादा 576 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 600 के पारहो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में 5 हजार 200 से ज्यादा मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण से 142 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details