रायगढ़:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण कर लिया है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना वायरस के बेतहाशा केस सामने निकलकर आ रहे हैं. ऐसे में सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग सकते में है. जिस रफ्तार से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उसे देखकर लग रहा है. कोविड-19 अस्पतालों में अब मरीजों के लिए बिस्तर कम पड़ जाएंगे. अभी हाल ही में सारंगढ़ के छोटे खैरा गांव में एक साथ 51 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
सारंगढ़ के छोटे खैरागांव में एक साथ 51 कोरोना मरीज मिलने से रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सारंगढ़ के छोटे खैरागांव समेत इलाके के कई गावों को सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में एक दिन में टोटल 62 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें से 5 पुलिसकर्मी शामिल हैं. वहीं ऐसे में सारंगढ़ पुलिस अमला भी सकते में है. पुलिस जवानों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है.
खैरागांव में एक साथ 51 कोरोना मरीजों की पहचान