छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में एक दिन में 62 कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक ही गांव से मिले 51 पॉजिटिव - स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी

रायगढ़ के सारंगढ़ इलाके में एक दिन में कोरोना वायरस के 62 नए मरीज मिले हैं. मरीजों की पहचान होने पर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ के छोटे खैरागांव में एक साथ 51 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.

62-new-corona-patients-found-in-raigarh
रायगढ़ में एक दिन में 62 कोरोना मरीजों की पुष्टि

By

Published : Aug 11, 2020, 3:14 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 2:39 PM IST

रायगढ़:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण कर लिया है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना वायरस के बेतहाशा केस सामने निकलकर आ रहे हैं. ऐसे में सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग सकते में है. जिस रफ्तार से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उसे देखकर लग रहा है. कोविड-19 अस्पतालों में अब मरीजों के लिए बिस्तर कम पड़ जाएंगे. अभी हाल ही में सारंगढ़ के छोटे खैरा गांव में एक साथ 51 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

एक ही गांव से मिले 51 कोरोना पॉजिटिव

सारंगढ़ के छोटे खैरागांव में एक साथ 51 कोरोना मरीज मिलने से रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सारंगढ़ के छोटे खैरागांव समेत इलाके के कई गावों को सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में एक दिन में टोटल 62 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें से 5 पुलिसकर्मी शामिल हैं. वहीं ऐसे में सारंगढ़ पुलिस अमला भी सकते में है. पुलिस जवानों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है.

खैरागांव में एक साथ 51 कोरोना मरीजों की पहचान

मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि छोटे खैरागांव में एक साथ 51 कोरोना मरीज मिले हैं. रिपोर्ट आने के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि मरीजों को इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है.

रायगढ़ में अब तक कोरोना से 5 लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए मातृ शिशु अस्पताल को कोरोना हॉस्पिटल बनाया गया है. जहां कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मात्र 100 बिस्तर ही है. जबकि अब तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 400 के पार हो गई है, जिसमें से 176 लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं जिले में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. लिहाजा प्रशासन अब अस्पताल में मरीजों को भर्ती न करके उनके घर में ही इलाज करने की व्यवस्था करने की तैयारी कर रहा है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details