रायगढ़ :लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले के आरोपी 14 साल के नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रायगढ़: 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, 14 वर्षीय नाबालिग गिरफ्तार - नाबालिग से दुष्कर्म
लैलूंगा थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी नाबालिग को बाल संप्रेषणगृह भेज दिया गया है.
मासूम के साथ दुष्कर्म
शनिवार की शाम 6 वर्षीय मासूम अपने घर पर अकेली थी, तभी पड़ोस में रहने वाले 14 साल के नाबालिग ने मौके का फायदा उठाते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना मासूम ने अपने परिजन को दी. इसके बाद मासूम के परिजनों ने पुलिस में नाबालिग आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के सामने प्रस्तुत किया, जहां से उसे बाल संप्रेषणगृह भेज दिया गया है.