रायगढ़ सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, जिले में पसरा मातम
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बेकाबू ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हैं.
रायगढ़ सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
By
Published : Jun 28, 2021, 8:49 PM IST
रायगढ़:धरमजयगढ़ इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक बेकाबू ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हैं. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद मौके पर चार लोगों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
4 लोगों की मौके पर हुई मौत
ट्रक ने पिकअप को इतनी जोर से टक्कर मारी की वाहन के परखच्चे उड़ गए. मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. दुर्घटना के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. तत्काल मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच तेज कर दी है. आरोपी ट्रक ड्राइवर का अब तक पता नहीं चल पाया है.
छत्तीसगढ़ में तमाम सुरक्षा उपायों और जागरूकता के बाद भी सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं. एक तरफ जहां सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. वहीं मरने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि 2020 के मुकाबले 2021 में ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं. 2021 में सिर्फ चार महीने यानी जनवरी से लेकर अप्रैल तक 4576 सड़क हादसे हुए. जिसमें 2064 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं 4150 लोग घायल हुए. वहीं बात 2020 की करें तो कुल 3880 सड़क हादसे हुए, जिसमें 3777 लोग घायल हुए. वहीं 1462 लोगों को जान गंवानी पड़ी.
लॉकडाउन में भी कम नहीं हुआ हादसा
जनवरी 2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक इन डेढ़ सालों में करीब 6 महीने से ज्यादा का समय लॉकडाउन का भी था. जिसमें तमाम तरह की पाबंदियां लागू थी. बावजूद इसके सड़क हादसों में कोई कमी नहीं आई है.
छत्तीसगढ़ में जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक के सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े