छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना, 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले - covid-19 update

रायगढ़ जिले में रविवार को 6 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें 1 महिला और 5 बच्चे शामिल हैं. सभी संक्रमितों को जिले के कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाएगा.

6 corona infected found in Raigarh
रायगढ़ में 6 कोरोना मरीज मिले

By

Published : Jun 14, 2020, 5:57 PM IST

रायगढ़: जिले में रविवार को एक बार फिर से 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी मरीज बोईरदादर स्थित कृष्णा वैली कॉलोनी के रहने वाले हैं. इन मरीजों में महिला और बच्चे शामिल हैं.

मरीजों में एक महिला और 5 बच्चे शामिल हैं. महिला की उम्र 32 साल बताई जा रही है. वहीं बच्चों की उम्र 17 साल, 16 साल, 14 साल, 10 साल और 7 साल बताई जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एसएन केसरी ने इसकी पुष्टि की है.

जिले में पहली बार बच्चे हुए संक्रमित

जिले में यह पहला मामला है जब 7 साल के बच्चे से लेकर 17 साल के बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कृष्ण वैली कॉलोनी को पहले ही कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद कॉलोनी पूरी तरह से लॉक है. कॉलोनी के सभी लोगों की सैंपल लेकर जांच कराए जा रहे हैं. वहीं पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए रायगढ़ जिले में बनाए गए कोविड अस्पताल भेजा जाएगा.

2 दिन पहले मां और बेटा मिले थे पॉजिटिव

2 दिन पहले कृष्णा वैली कॉलोनी से मां और बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले थे. संक्रमित महिला महाराष्ट्र के नासिक से लौटी थी और होम क्वॉरेंटाइन के दौरान अपने कॉलोनी में पड़ोसियों के घर आना जाना करती थी.

जिले में अभी 44 एक्टिव मरीज

नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 69 पहुंच गई है. जिसमें 44 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 25 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

प्रदेश में 1500 के पार संक्रमित मरीज

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1500 के पार हो चुकी हैं. बीतें शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 105 संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई थी. जिसमें राजधानी रायपुर से 15 मरीज मिले थे. वहीं शनिवार को ही 81 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details