छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10वीं बोर्ड के नतीजों में रायगढ़ के 5 बच्चों ने लहराया परचम

छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आए, जिसमें 10वीं बोर्ड में रायगढ़ के 5 बच्चों ने अपना परचम लहराया.

raigarh 10th board results
रायगढ़ के 5 बच्चों ने लहराया परचम

By

Published : Jun 24, 2020, 5:36 PM IST

रायगढ़:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए. इसमें 10वीं क्लास में रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल क्षेत्र के भारती स्कूल के तीन बच्चों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई. तीनों बच्चों की इस सफलता से स्कूल प्रबंधन और बच्चों के अभिभावकों में खुशी है.

इन तीन बच्चों में पीयू मैथी और मानस रंजन ने 97.83 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 8 वां स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं खुशी पांडेय ने 97.05 प्रतिशत अंक के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया है.

ट्रॉफी देकर टॉपर्स का सम्मान

इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन ने टॉपर छात्रों को ट्रॉफी देकर उनका सम्मान किया. खास बात यह है कि पीयू मैथिक और खुशी पांडेय प्रोफेसर बनने की ख्वाइश रखती है तो वंही मानस रंजन कप्यूटर साइंस लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं.

रायगढ़ से टॉप 10 में 5 बच्चे

CGBSE के नतीजों में रायगढ़ जिले से टॉप टेन की लिस्ट में 5 विद्यार्थियों ने नाम दर्ज कराया है. जिसमें तीन बच्चे एक ही स्कूल के हैं. इनमें से एक उमेश्वरी पटेल जो टेंडा नवापारा की रहने वाली है, उसने 97.83% लाकर 8वां रैंक हासिल किया है. वहीं महेश गुप्ता 98% के साथ 7वें स्थान पर हैं.

पढ़ें- SPECIAL: मुश्किल के अंधेरे को हराया और आफताब बनकर चमक उठे ये होनहार

23 जून को आए नतीजे

मंगलवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए. 10वीं की परीक्षा में कुल 73.62 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, वहीं12वीं का रिजल्ट 78.69 फीसदी रहा.दसवीं में लड़कियों ने बाजी मारी. टॉप थ्री पर बेटियों का कब्जा है. मुंगेली से प्रज्ञा ने तो सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं और आईएएस अफसर बनना चाहती हैं. प्रज्ञा कहती है कि प्राइवेट से अच्छे सरकारी स्कूल होते हैं. उन्हें बधाई देने तहसीलदार पहुंचे.

  • बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत ने 99.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
  • बालोद की भारती ने 10वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
  • जांजगीर-चांपा की शिवानी यादव और रेणुका चंद्रा ने टॉप टेन में जगह बनाई है.
  • कोरबा की अंजलि शर्मा, वर्षा डे, नीरज कुमार वर्मा, प्रीति निषाद ने भी टॉप टेन में जगह बनाई.
  • रायगढ़ के पुसौर ब्लाक के महेश गुप्ता और अंबिकापुर की उमेश्वरी राजवाड़े ने भी जिले का नाम रोशन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details