छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उलखर सोसायटी के 5 कर्मचारियों पर 3 करोड़ का धान गबन करने का आरोप, FIR दर्ज - धान खरीदी केंद्र में भ्रष्टाचार

सारंगढ़ के धान खरीदी केंद्र उलखर और उपखरीदी केंद्र बरदुला के 5 कर्मचारियों पर 3 करोड़ रुपये का धान गबन करने का आरोप लगा है. सारंगढ़ खाद्य विभाग के निरीक्षक ने पांचों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Ulkhar Society Sarangarh
धान खरीदी केंद्र उलखर

By

Published : Oct 10, 2020, 3:58 PM IST

रायगढ़:सारंगढ़ के धान खरीदी केंद्र उलखर और उपखरीदी केंद्र बरदुला में 3 करोड़ रुपये का धान गबन करने का मामला सामने आया है. करीब 12 हजार क्विंटल धान गबन करने के आरोप में सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष राजू निषाद, प्रबंधक अशोक कुमार चंद्रा समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम उलखर में सहकारी समिति मर्यादित को शासन किसानों के धान उर्पाजन का काम सौंपती है. धान उपार्जन का काम सेवा सहकारी समिति उलखर की ओर से दो केंद्रों उलखर और उपकेन्द्र बरदुला में संपन्न होता है. साल 2019-20 में उलखर के दोनों धान खरीदी केंद्र में खरीदी किया गया धान और संग्रहण केंद्र भेजा गया धान का मिलान किया गया, तो लगभग 12 हजार क्विंटल धान कम पाया गया.

कर्मचारियों ने नहीं पेश किए दस्तावेज

लगभग 8 महीने के बाद भी उलखर सेवा सहकारी समिति की ओर से 12 हजार क्विंटल धान की भरपाई या धान के समायोजन को लेकर दस्तावेज पेश नहीं किए गए. जिसके बाद खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग और मार्कफेड की ओर से उलखर के सेवा सहकारी समिति को अंतिम नोटिस भेजा गया. लेकिन संचालक मंडल के सदस्यों ने इस संबंध में कोई भी जानकारी सरकारी विभागों को नहीं दी.

पढ़ें-धमतरी : प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

इसके बाद जांच का काम तेज हुआ और तीनों विभाग ने रिकॉर्ड चेक किया. उलखर के दोनों खरीदी केंद्र उलखर और बरदुला में 12 हजार क्विंटल धान की कमी की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई. लगभग 3 करोड़ रुपये के धान के गबन के आरोप प्रमाणित पाए जाने के बाद सारंगढ़ खाद्य विभाग के निरीक्षक ने सारंगढ़ पुलिस थाना में प्रतिवेदन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details