रायगढ़ : पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के SECL जामपाली के अधिकारियों और ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत का भंडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को पुलिस ने बताया कि शासकीय कोयले की चोरी करने वाले असिस्टेंट मैनेजर SECL सहित 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. 2 ट्रेलर में लोड 1.50 लाख की कीमत का कोयला को भी जब्त किया गया हैं.
SECL के अफसर सहित 4 गिरफ्तार पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई
पिछले कुछ दिनों से पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह को मुखबीर से सूचना मिल रही थी कि 'एसईसीएल जामपाली कोयला खदान के अधिकारी और ट्रांसपोर्टर मिलीभगत कर शासकीय कोयला की चोरी कर रहे हैं'.
और भी लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
सूचना मिलने पर पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी सुमन गुप्ता और शांतनु दास को गिरफ्तार कर रिमांड में लेकर पूछताछ की.आरोपियों ने बताया कि 'दूसरे वाहन का नंबर प्लेट दूसरे वाहन में लगाकर चोरी की जाती थी. आरोपी योगेश कुमार सिंह, ईश्वर प्रसाद साहू,यशवंत कुमार और सुमांता कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.