रायगढ़: लॉकडाउन की वजह से गरीब, मजदूर परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन परिवारों की हालत इतनी खराब है कि एक जून की रोटी भी नसीब नहीं हो रहीं है. लोग शहर छोड़कर अपने-अपने गांव लौटने को मजबूर हैं. इसी कड़ी में खरसिया पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए पैदल जा रहे 35 मजदूरों के लिए अस्थायी आशियानें की व्यवस्था कराई है.
बता दें कि किरोड़ीमल नगर से मध्य प्रदेश के उमरिया पैदल जा रहे 35 मजदूरों को अस्थायी तंबू लगवा कर उनके रहने की व्यवस्था की गई है. खरसिया पुलिस अनुविभाग अंतर्गत भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में खरसिया कोंडतराई रेलवे फाटक के पास मध्यप्रदेश के उमरिया के रहने वाले 35 मजदूर किरोड़ीमल नगर से पैदल चलते हुए आ रहे थे. उन 35 लोगों को लाकर कोंडतराई रेलवे फाटक के पास अस्थाई तम्बू लगवाकर ठहरने की व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी की चाय,नास्ता सहित यहां रहते तक भोजन की भी व्यवस्था की गई है.