छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला के पेट से निकाला गया 30 किलो का ट्यूमर, 10 साल से थी परेशान - 30 kg tumor removed

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला का ऑपरेशन कर 30 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया . महिला ट्यूमर से 10 साल से परेशान थी.

tumor removed from woman's stomach
महिला के पेट से निकाला गया 30 किलोग्राम का ट्यूमर

By

Published : Mar 7, 2020, 9:54 PM IST

रायगढ़ : मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शनिवार को महिला के पेट से लगभग 30 किलोग्राम का एक ट्यूमर निकाला गया. गायनोलॉजी विभाग के डॉक्टर टिके साहू और उनकी टीम ने ऑपरेशन के बाद ट्यूमर को महिला के पेट से बाहर निकाला. बता दें कि महिला 10 साल से ट्यूमर के कारण परेशानी झेल रही थी. और लगभग 7 दिनों से मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी.

महिला के पेट से निकाला गया 30 किलो का ट्यूमर

दरअसल जिले के लैलूंगा निवासी सुशीला के पेट में पिछले 10 सालों से ट्यूमर था, जिसके इलाज के लिए वह भटक रही थी. बीते 10 दिनों से वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थी. डॉक्टर ने बताया कि 4 डॉक्टर, 2 एनैस्थिसिया स्पेशिलिटी, 3 नर्सिंग स्टाफ ने 2 घण्टे के मेहनत से ट्यूमर को निकाला है. यदि सही समय पर महिला का ऑपरेशन नहीं किया जाता तो शायद वह महिला 2 से 4 महीनों के भीतर दम तोड़ देती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details