छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: जिले में मिले 3 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों में 2 साल की बच्ची भी शामिल - छत्तीसगढ़ कोरोना न्यूज

रायगढ़ जिले में बुधवार को 3 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में 1 युवक और 2 बच्चे शामिल हैं. नए मरीज मिलने के बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 19 हो गई है.

3 new corona patients found in Raigarh
रायगढ़ में 3 नए कोरोना मरीज मिले

By

Published : Jun 17, 2020, 5:07 PM IST

रायगढ़: प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को रायगढ़ जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, इनमें से 1 युवक और 2 बच्चे शामिल हैं.

रायगढ़ में 3 नए कोरोना मरीज मिले

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 33 साल का युवक और 2 साल की बच्ची और 6 साल का बच्चा शामिल है. ये सभी गुरुग्राम से लौटे थे, जो सारंगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे. तीनों संक्रमित मरीजों को जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

इससे पहले 6 अन्य बच्चे पाए गए थे संक्रमित

2 साल की संक्रमित बच्ची से पहले 14 जून को रायगढ़ जिले में सबसे कम 7 साल का बच्चा संक्रमित मिला था. 7 साल के बच्चे के साथ-साथ अन्य 5 बच्चे संक्रमित पाए गए थे, जो बोईरदादर स्थित कृष्णा वैली कॉलोनी के रहने वाले हैं. वहीं 14 जून को ही इसी कॉलोनी की एक महिला भी संक्रमित पाई गई थी. इन सभी का इलाज जिले के कोविड अस्पताल में जारी है.

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट

बच्चों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और डॉक्टर्स की टीम सभी बच्चों का विशेष निगरानी में इलाज कर रही है. साथ ही जिला प्रशासन भी लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को पालन करने की अपील कर रही है, वहीं अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

जिले में अबतक 55 डिस्चार्ज मरीज हुए

जिले में अब 3 नए मरीज मिलने के बाद 19 एक्टिव केस हो गए हैं, जिनका इलाज फिलहाल जारी है. वहीं जिले में अबतक 74 मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें से 55 ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं. डिस्चार्ज होने वाले सभी मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. साथ ही कुछ दिनों तक सावधानी बरतने की सलाह डॉक्टर्स ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details