रायगढ़: प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को रायगढ़ जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, इनमें से 1 युवक और 2 बच्चे शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 33 साल का युवक और 2 साल की बच्ची और 6 साल का बच्चा शामिल है. ये सभी गुरुग्राम से लौटे थे, जो सारंगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे. तीनों संक्रमित मरीजों को जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.
इससे पहले 6 अन्य बच्चे पाए गए थे संक्रमित
2 साल की संक्रमित बच्ची से पहले 14 जून को रायगढ़ जिले में सबसे कम 7 साल का बच्चा संक्रमित मिला था. 7 साल के बच्चे के साथ-साथ अन्य 5 बच्चे संक्रमित पाए गए थे, जो बोईरदादर स्थित कृष्णा वैली कॉलोनी के रहने वाले हैं. वहीं 14 जून को ही इसी कॉलोनी की एक महिला भी संक्रमित पाई गई थी. इन सभी का इलाज जिले के कोविड अस्पताल में जारी है.