छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में 129 मरीजों की पहचान - कोरोना का संक्रमण

रायगढ़ जिले में सोमवार को कोरोना वायरस के 129 नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. रायगढ़ एसपी ऑफिस के 2, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से 3, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार, सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ समेत कई इलाकों से मरीज मिले हैं.

29-patients-of-corona-virus-found-in-raigarh
रायगढ़ में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट

By

Published : Aug 25, 2020, 5:15 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 2:18 PM IST

रायगढ़: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. आए दिन दर्जनों नए मरीजों की पहचान हो रही है. मरीजों का इलाज रायगढ़ के 100 बिस्तर वाले मातृ शिशु अस्पताल, रायपुर एम्स, माना रायपुर, मेकाहारा रायपुर में किया जा रहा है. रायगढ़ जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था, जिसका बड़ा असर देखने को नहीं मिला. हाल ही में 1 दिन में कोरोना वायरस के 129 नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत इलाके में हड़कंप मच गया है.

रायगढ़ एसपी ऑफिस बंद रहेंगा

रायगढ़: रविवार को 74 नए कोरोना मरीजों की पहचान, जिला जेल में भी दस्तक

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ एसपी ऑफिस के 2, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से 3, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार, सिविल अस्पताल धरमजयगढ़, रायगढ़ शहर स्थित ओपी जिंदल अस्पताल, बालाजी मेट्रो अस्पताल, किरोड़ीमल गवर्नमेंट हॉस्पिटल रायगढ़, संजीवनी हॉस्पिटल रायगढ़ इन सभी जगहों पर मरीज मिले हैं. ऐसे में एक दिन के लिए एसपी ऑफिस आम लोगों के लिए बंद किया गया, तो वहीं कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर और कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद दहशत का माहौल है.

रायगढ़ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से 3 मरीजों की पहचान

रायगढ़ में कोरोना के 48 नए मरीजों की पहचान, कुल संक्रमितों की संख्या 466

रायगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार पार

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को 1 दिन के लिए आम लोगों के लिए बंद किया जाएगा. एक तिहाई लोगों के साथ आगे काम किया जाएगा. जिले में अब तक 1 हजार 102 मरीज मिल चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 569 है. इसके अलावा जिले में कोरोना वायरस से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details