रायगढ़: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. आए दिन दर्जनों नए मरीजों की पहचान हो रही है. मरीजों का इलाज रायगढ़ के 100 बिस्तर वाले मातृ शिशु अस्पताल, रायपुर एम्स, माना रायपुर, मेकाहारा रायपुर में किया जा रहा है. रायगढ़ जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था, जिसका बड़ा असर देखने को नहीं मिला. हाल ही में 1 दिन में कोरोना वायरस के 129 नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत इलाके में हड़कंप मच गया है.
रायगढ़: रविवार को 74 नए कोरोना मरीजों की पहचान, जिला जेल में भी दस्तक
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ एसपी ऑफिस के 2, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से 3, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार, सिविल अस्पताल धरमजयगढ़, रायगढ़ शहर स्थित ओपी जिंदल अस्पताल, बालाजी मेट्रो अस्पताल, किरोड़ीमल गवर्नमेंट हॉस्पिटल रायगढ़, संजीवनी हॉस्पिटल रायगढ़ इन सभी जगहों पर मरीज मिले हैं. ऐसे में एक दिन के लिए एसपी ऑफिस आम लोगों के लिए बंद किया गया, तो वहीं कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर और कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद दहशत का माहौल है.