रायगढ़/खरसिया:शनिवार सुबह देवगांव और सूती ग्राम के बीच पड़ने वाले नाला के पास जंगली भालू ने एक व्यक्त पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. शख्स की मौत होने के बाद भालू ने मृतक के शव को सिर से अलग कर दिया.
वहीं घटना के कुछ घंटे बाद भालू ने एक बार फिर से 11.30 बजे दूसरे व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसके कारण मृतक गेंदलाल सिदार की भी मौके पर ही मौत हो गयी.