रायगढ़ :नौरंगपूर गांव में 3 वनभैंसा देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इन वन्य जीवों ने दो ग्रामीणों को घायल कर दिया और गांव के अंदर जाते देखा गया है.
नौरंगपुर गांव में वनभैंसों का आतंक, दहशत में ग्रामीण - raigarh news update
गोमर्डा अभ्यारण्य से आए 3 वनभैंसों नौरंगपूर गांव में आतंक मचा रखा है. वनभैंसों ने गांव में घुसकर दो ग्रामीणों को घायल कर दिया है.
वनभैंसों का आतंक
पढे़:इंसानी बस्ती के करीब पहुंचे हाथी, ग्रामीणों में दहशत
सारंगढ़ स्थित गोमर्डा अभ्यारण्य से वन्य जीव भटककर गांव की तरफ चले गए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित कर दिया है. जिसके बाद वन विभाग मौके पर जा कर वन्य जीवों को जंगल में खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 4, 2020, 11:53 PM IST