छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोर्ट के सामने से युवक का अपहरण करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी - रायगढ़ न्यायालय केस

रायगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने से युवक का अपहरण और मारपीट करने वाले 5 आरोपियों में से 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 3 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

kidnapping youth arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Nov 5, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 11:01 PM IST

रायगढ़: घरघोड़ा जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने से दिनदहाड़े कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को अगवा कर उसके साथ मारपीट और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. घायल युवक ने इसकी शिकायत घरघोड़ा पुलिस में की थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल 5 आरोपियों में से 2 आरोपी को पुलिस ने बोलेरो समेत गिरफ्तार कर लिया है.

कोर्ट के सामने से युवक का अपहरण करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

लैलूंगा के आमापाली का रहने वाला लालकुमार चौहान अपने दोस्त अंकित पांडेय के साथ भाई की जमानत कराने के लिए घरघोड़ा आया हुआ था. जिला न्यायालय के सामने चाय ठेला के पास दोनों खड़े थे. तभी अचानक बोलेरो में 5 लोग आए और अंकित पांडे से मारपीट करते हुए उसे बोलेरो में बिठाकर उसे झरिया पाली के पास ले गए. जहां आरोपियों ने वहां भी युवक के साथ मारपीट की. मारपटी के बाद सभी आरोपी युवक के पास से 25 हजार रुपये नकद और मोबाइल छीन कर फरार हो गए.

पढ़ें: कोर्ट के सामने से युवक का अपहरण, आरोपियों ने लूटपाट और मारपीट की वारदात को दिया अंजाम

3 आरोपियों की तलाश जारी

वारदात के बाद पीड़ित का वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो में घायल युवक अंकित पांडेय ने बताया कि वह कुछ आरोपियों को पहचानता है. अंकित ने बताया कि मारपीट करने में बापूनगर का दीपक पटेल और ज्वाला नाम का एक और शख्स शामिल है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को रायगढ़ के पास धर दबोचा है. आरोपियों से पूछताछ कर अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details