रायगढ़:जिले में फिर से कोरोना के 18 नए मरीजों की पहचान की गई है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में सबकी कांटेक्ट हिस्ट्री ट्रेस कर ली गई थी. सभी मरीजों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.
रायगढ़ जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कोरोना के मरीज मिले हैं. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है. जिले में लगातार 2-4 मरीज मिल रहे थे. लेकिन जिले में पहली बार एक साथ 18 संक्रमितों की पहचान की गई है. मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. एसएन केसरी ने की है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 3 और मौत, कुल 2,559 एक्टिव केस
जिले में 54 एक्टिव केस
जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. हाल ही में सामने आए कोरोना पॉजिटिव के बाद जिले में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 240 हो गई है. साथ ही कुल 7 मरीज डस्चार्ज किए गए हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 54 पहुंच गई है.
राजनांदगांव: कोरोना वायरस ने एक आरक्षक की ली जान, जिले में चौथी मौत
अब तक 58 मौत
अब यदि छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो, प्रदेश में हालात बेकाबू हो रहे हैं. प्रदेश में अब तक कुल 9 हजार 608 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से रविवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 181 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 559 हो गई है. वहीं अब तक कोरोना से प्रदेश में कुल 58 मौते हो चुकी हैं.