रायगढ़ : जिले के धरमजयगढ़ के रैरूमा में 12 वर्षीय नाबालिग का अपहरण हो गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग का अपहरण अज्ञात नकाबपोशों ने किया है. वारदात की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख की फिरौती मांगी की है. चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई है. रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह और पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है.
छत्तीसगढ़ में अपहरण के मामले बढ़ रहे हैं. नारायणपुर में भी अपहरण की वारदात सामने आई थी. पंयायत सचिव संतोष कश्यप के 6 साल के बेटे का अपहरण हो गया था. 23 दिसंबर को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.