छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ : 12 साल के नाबालिग का अपहरण, 5 लाख की मांगी फिरौती - raigarh news

रायगढ़ में 12 साल के नाबालिग का अपहरण हो गया है. किडनैपर ने फिरौती के तौर पर 5 लाख रुपए की डिमांड की है.

12-year-old minor kidnapped in raigarh
नाबालिग का अपहरण

By

Published : Dec 25, 2020, 12:14 PM IST

रायगढ़ : जिले के धरमजयगढ़ के रैरूमा में 12 वर्षीय नाबालिग का अपहरण हो गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग का अपहरण अज्ञात नकाबपोशों ने किया है. वारदात की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख की फिरौती मांगी की है. चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई है. रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह और पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है.

छत्तीसगढ़ में अपहरण के मामले बढ़ रहे हैं. नारायणपुर में भी अपहरण की वारदात सामने आई थी. पंयायत सचिव संतोष कश्यप के 6 साल के बेटे का अपहरण हो गया था. 23 दिसंबर को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें : सीतापुर में 13 साल की नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप

13 साल की नाबालिग का अपहरण

18 दिसंबर को सीतापुर में 13 साल की नाबालिग का अपहरण कर 2 नाबालिग आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. गैंगरेप के बाद दोनों ही अपचारी बालकों ने वीडियो बनाकर पीड़िता को उसे वायरल करने की धमकी भी दी थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिगों को अभिरक्षा में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details