छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में कोरोना के 12 नए मामले , एक ही परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - कोविड-19 अपडेट

रायगढ़ शहर में एक साथ 12 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से एक ही परिवार के 11 मरीज शामिल हैं. इसके बाद प्रशासन ने इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

12 corona positive patient found in Raigarh
रायगढ़ में कोरोना के 12 मरीज मिले

By

Published : Jun 28, 2020, 8:19 PM IST

रायगढ़ : रविवार को शहर में एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें से 11 मरीज एक ही परिवार के हैं, जबकि एक अन्य मरीज शहर के कोतरा रोड इलाके से है. जिस परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहीं से दो दिन पहले ही अन्य 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इस तरह से एक ही परिवार से अब 13 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

रायगढ़ में कोरोना विस्फोट

बताया जा रहा है कि परिवार के जो 2 अन्य सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं, वे कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद गए हुए थे. जहां से लौटने के बाद उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया. जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पूरे कॉलोनी को किया कंटेनमेंट जोन घोषित

परिवार में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के अन्य सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन पर रहने की हिदायत दी थी. बावजूद इसके उनका कॉलोनी के लोगों के साथ मिलना जुलना और बाहर के लोगों का आना जाना लगा रहता था. सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने पूरे कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

पढ़ें:-अच्छी पहल: रायगढ़ में स्व सहायता समूहों ने बनाए सैनिटरी पैड, क्वॉरेंटाइन सेंटर की महिलाओं को बांटा गया

जिले में कुल मरीजों की संख्या अब 114 हो गई है. जिनमें से कुल 74 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. बाकी संक्रमित मरीजों का इलाज कोविड हॉस्पिटल में जारी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दे रहा है. जिससे लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें. साथ ही इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए लोगों को योगा करने और शुद्ध आहार लेने की सलाह दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details