छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: सड़क हादसे में 1 युवक की मौत, 1 गंभीर घायल - सड़क हादसा

जिले में एक भीषण हादसा हुआ है . हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसा

By

Published : Oct 10, 2019, 10:50 PM IST

रायगढ़: तमनार क्षेत्र में दो बाइक आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. मृतक का नाम दशरथ बताया जा रहा है जो मिलुपारा का रहने वाला था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दशरथ बैंक से रकम निकालने घरघोड़ा गया हुआ था और रुपये निकालकर वापस अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर मौत हो गई है.

एक युवक बुरी तरह घायल

वहीं दूसरी बाइक पर सवार एक युवक को गंभीर चोट आई है. युवक के पैर की हड्डी घुटने के पास से टूटकर बाहर निकल गई है. घायल युवक गांव बिच्छीनारा गांव का रहने वाला है. इस पूरे घटनाक्रम से एक बार फिर से प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है. घटना के तुरंत बाद 112 की टीम तो मौके पर पहुंची, लेकिन एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई, जिसके बाद युवक को प्राइवेट एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details