रायगढ़: धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वनपरिक्षेत्र में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. जंगल किनारे महुआ बीनने गए दो ग्रमीणों पर एक हाथी ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई.
रायगढ़: महुआ बिनने गए ग्रामीण को हाथी ने कुचला, मौके पर ही मौत - हाथी का उतपात
धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वनपरिक्षेत्र में जंगल किनारे महुआ बीनने गए दो ग्रमीणों पर हाथी का हमला कर दिया
मामला धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वनपरिक्षेत्र के तहत बहेरामार गांव का है. जहां जंगल में महुआ बिनने गए दो ग्रामीणों पर एक दंतेल हाथी ने हमला बोल दिया. हाथी को अपनी ओर आते देख एक ग्रामीण गुलाब राठिया जैसे-तैसे वहां से भागा, लेकिन एक ग्रामीण चनेश राम राठिया हाथी के सामने आ गया. जिसे हाथी ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जान बचाकर भागे गुलाब राठिया ने गांव पहुंचकर लोगों को दुर्घटना की जानकारी दी. इसके बाद गांव के लोग एक साथ हल्ला करते हुए घटना स्थल पहुंचे. जहां ग्रामीण चनेश की लाश मिली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को ग्रामीणों की मदद से जंगल के बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये मुआवजा राशी दी है.