नारायणपुर :घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जहां लोग डरे सहमे रहते थे, वहां अब बदलाव की बयार देखने को मिल रही है. हम बात कर रहे हैं नारायणपुर जिले की जहां शनिवार को एक फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में बड़ी संख्या में स्थानीय युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया. इस फैशन शो का मकसद अबूझमाड़ संस्कृति को बढ़ावा देना था.इस शो में यहां के युवक और युवतियों ने पारंपरिक परिधान में रैंप पर वॉक किया. शनिवार देर रात माता मावली मेला के मुख्यमंच पर 35 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. युवक-युवतियां पारंपरिक वेशभूषा, परिधान और आभूषणों से सुसज्जित होकर रैंप पर अपनी संस्कृति की छटा बिखेर रहे थे. इस अवसर पर बस्तर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, आईजी सुंदरराज पी, विधायक चंदन कश्यप, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
नन्ही परियों ने अबूझमाड़िया ड्रेस में किया रैंप पर वॉक
विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला के चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर रैंप वॉक का आयोजन किया. नारायणपुर पुलिस, नव संचार फाउंडेशन और करुणा फाउंडेशन के सहयोग से ये आयोजन कराया गया. इसमें अबूझमाड़ की नन्हीं बच्चियों ने भी वेशभूषा में रैंप वॉक किया. इन बच्चियों को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाई. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर, जागृति डी. और आरती गर्ग के कुशल मार्गदर्शन और स्वाति पट्टावी के लीड निर्देशन में आयोजित की गई. अलग-अलग वर्ग में विजेता प्रतिभागियों को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने स्मृति चिन्ह और पुरस्कार वितरित किए.
पारंपरिक परिधानों के साथ मॉडल्स ने मंच पर बिखेरा जलवा, थर्ड जेंडर्स ने भी किया रैंप वॉक