छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ में दिख रही बदलाव की बयार, फैशन शो में अब लोग ले रहे हिस्सा - Abujhmad Apparel Ramp Walk

घोर प्रभावित नक्सल क्षेत्र नारायणपुर में जहां लोग डरे,सहमे रहते थे. अब वहां बदलाव की बयार दिख रही है. नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में एक फैशन शो का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय युवाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया.अबूझमाड़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक फैशन शो का आयोजन किया गया. जहां रैंप पर युवक,युवतियों ने बस्तर के परिधान में वॉक किया.

Youth walk ramp in traditional costumes in Abujhmad
रैंप पर बिखेरा जलवा

By

Published : Mar 14, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 9:45 PM IST

नारायणपुर :घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जहां लोग डरे सहमे रहते थे, वहां अब बदलाव की बयार देखने को मिल रही है. हम बात कर रहे हैं नारायणपुर जिले की जहां शनिवार को एक फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में बड़ी संख्या में स्थानीय युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया. इस फैशन शो का मकसद अबूझमाड़ संस्कृति को बढ़ावा देना था.इस शो में यहां के युवक और युवतियों ने पारंपरिक परिधान में रैंप पर वॉक किया. शनिवार देर रात माता मावली मेला के मुख्यमंच पर 35 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. युवक-युवतियां पारंपरिक वेशभूषा, परिधान और आभूषणों से सुसज्जित होकर रैंप पर अपनी संस्कृति की छटा बिखेर रहे थे. इस अवसर पर बस्तर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, आईजी सुंदरराज पी, विधायक चंदन कश्यप, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे.

युवाओं ने किया रैंप वॉक

नन्ही परियों ने अबूझमाड़िया ड्रेस में किया रैंप पर वॉक

विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला के चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर रैंप वॉक का आयोजन किया. नारायणपुर पुलिस, नव संचार फाउंडेशन और करुणा फाउंडेशन के सहयोग से ये आयोजन कराया गया. इसमें अबूझमाड़ की नन्हीं बच्चियों ने भी वेशभूषा में रैंप वॉक किया. इन बच्चियों को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाई. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर, जागृति डी. और आरती गर्ग के कुशल मार्गदर्शन और स्वाति पट्टावी के लीड निर्देशन में आयोजित की गई. अलग-अलग वर्ग में विजेता प्रतिभागियों को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने स्मृति चिन्ह और पुरस्कार वितरित किए.

रैंप पर बिखेरा जलवा

पारंपरिक परिधानों के साथ मॉडल्स ने मंच पर बिखेरा जलवा, थर्ड जेंडर्स ने भी किया रैंप वॉक


माता मावली मेले के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में तीसरे दिन अंतरंगी ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया. अतरंगी ग्रुप ने हिन्दी, पंजाबी, छत्तीसगढ़ी गानों से समां बांधा.

वेशभूषा में प्रतिभागी

इन कार्यक्रमों का आयोजन

  • 10 मार्च दिन को शाम 7 बजे बस्तर अंचल के स्थानीय लोकनर्तक दलों ने पारम्परिक वेषभूषा में प्रस्तुति दी.
  • 11 मार्च गुरूवार को बाइक स्टंट और अंतरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
  • 12 मार्च को अंतरंगी ग्रुप की प्रस्तुति हुई.
  • 13 मार्च को अबूझमाड़ परिधान रैम्प वॉक प्रतियोगिता और फ्यूजन ग्रुप का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ
  • 14 मार्च को ओजस्वी साहू की प्रस्तुति के बाद पांच दिवसीय मेले का समापन होगा
    वेशभूषा में प्रतिभागी

मावली मेला के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार करेंगें. अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र दीपक बैज और स्थानीय विधायक चंदन कश्यप उपस्थित रहेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायिका ओजस्वी साहू प्रस्तुति देंगी.

बच्चों ने किया रैंप वॉक
Last Updated : Mar 14, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details