छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: स्वसहायता समूह की महिलाएं संकट के समय दे रहीं अपना योगदान - नारायणपुर में कोरोना

जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाएं भी कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम और उसके संक्रमण को रोकने के लिए अपना योगदान दे रही हैं. समूह की यह महिलाएं मास्क और साबुन तैयार कर रही हैं.

narayanpur mask news
महिलाएं बनीं कोरोना योद्धा

By

Published : Apr 27, 2020, 9:40 PM IST

नारायणपुर:जिले में आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत हो गई है, ताकि जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो सके. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाएं भी कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम और उसके संक्रमण को रोकने के लिए अपना योगदान दे रही हैं. समूह की यह महिलाएं मास्क और साबुन तैयार कर रही हैं.

कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए शासन-प्रशासन से लेकर स्वयंसेवी संस्थाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रही हैं, ताकि सब मिलकर कोरोना जंग से पार पा सकें और पहले की तरह सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें. वहीं स्वसहायता समूह की महिलाओं के बनाए हुए मास्क, साबुन और दूसरे सामानों को जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जा रहा है.

40 हजार मास्क का वितरण

अभी तक स्वसहायता समूह ने 40 हजार मास्क और 4 हजार साबुन तैयार कर लिए हैं, जो कि जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाए जा चुके हैं. इससे इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details