नारायणपुर:जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. जिले के तेरदुल गांव में लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है. स्थिति ये है कि ग्रामीण एक किलोमीटर दूर पानी लाने के लिए मजबूर हैं.
गर्मी में गहराया जल संकट
जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर ग्राम पंचायत देवगांव के आश्रित गांव तेरदुल में गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की समस्या खड़ी हो जाती है. तालाब और कुएं का जल स्तर गिरने से एक-एक बूंद पानी के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. गांव के लाटा पारा और स्कूल पारा में दो हैंडपंप हैं. लेकिन पिछले 15 दिनों से ज्यादा दोनों हैंडपंप खराब पड़ रहे हैं. शिकायत के बाद भी इसकी मरम्मत के लिए अब तक जिम्मेदारों का ध्यान नहीं गया है.
शिकायत के बाद भी नहीं सुधरा हैंडपंप
स्थानीय रहवासियों की शिकायत है कि हैंडपंप सुधार हेतु कई बार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में शिकायत की गई है. लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली. हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों को मजबूरन एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है.