नारायणपुर :ग्राम पंचायत करमरी के आश्रित ग्राम टाडोरनार, कुरसनार, तिरहुल, अकुडी, नरिया, टुंडाबेड़ा, डुटा, कोडोली, मडमनार, नेरूमकोडी के ग्रामीण 2 साल से परेशान हैं. इन ग्रामीणों को मनरेगा के तहत मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. इस मुद्दे पर ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया है.
नारायणपुर: 2 वर्षों से नहीं हुआ मनरेगा के मजदूरी का भुगतान, ग्रामीण परेशान
नारायणपुर के करमरी पंचायत के ग्रामीणों को पिछले 2 साल से मनरेगा का भुगतान नहीं किया गया है. सैकड़ों की संख्या में इन ग्रामीणों ने कलेक्टर पहुंचकर भुगतान दिए जाने की मांग की है.
2 वर्षों से भुगतान के लिए भटक रहे करमरी के ग्रामीण
फरवरी माह में करमरी के ग्रामीणों के साथ बस्तर सेना अबूझमाड़ रोशन ठाकुर ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर भुगतान से संबंध में एसडीएम दिनेश नाग से मुलाकात की. SDM ने इस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वसन दिया था. एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी ग्रामीणों को भुगतान नहीं किया गया. ऐसे में ग्रामीण कलेक्ट्रेट से निवेदन करने पहुंचे थे. ग्रामीणों ने भुगतान नहीं मिलने पर अनशन और आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ग्राम पंचायत करमरी मुख्यालय से लगभग 17 किमी की दूरी पर है. सुबह से ही ग्रामीण गांव से निकलकर दोपहर तक कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीण दूधमुंहे बच्चों को लेकर पहुंची थी. कुछ दिव्यांग भी मुख्यालय पहुंचे थे. मनरेगा और अन्य कार्यों का भुगतान नहीं किए जाने से ग्रामीण परेशान हैं.