नारायणपुर:जातलूर ग्राम पंचायत के ग्रामीण शुक्रवार को मूलभूत सुविधाओं और दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित कार्यों की मांग करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण जातलूर ग्राम पंचायत की सरपंच मालती कर्मा की अध्यक्षता में बीते दिनों एक बैठक की गई थी. जिसमें ग्राम वासियों ने मांगों के संबंध में चर्चा की थी. बैठक में फैसला लिया गया कि अबूझमाड़ के ग्रामीणों को भी शासन की योजनाएं और मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए. इस पर सभी ने सहमति जताते हुए शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक आवेदन पत्र सौंपा. जिसमें ग्राम पंचायत जातलूर के आश्रित गांव बोटेर, धोबे, गट्टामाल, हरबेल के सैकड़ों बुजुर्ग महिलाएं और ग्रामीण जिला मुख्यालय नारायणपुर पहुंचे थे.
ओरछा पर निर्भर हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि जातलूर ओरछा से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है. जातलूर और आश्रित ग्राम के अबुझमाड़िया परिवारों को हर छोटी बड़ी आवश्यक सुविधाएं जैसे PDS राशन लेने, स्वास्थ्य सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए ओरछा पर ही निर्भर रहना पड़ता है. जिसके बाद अबूझमाड़िया परिवार को सुविधाएं मुहैया होती है. जातलूर से पैदल सफर कर रास्ते में छोटी बड़ी नदी-नाले और पहाड़ियों से जाना पड़ता है. जिसमें अबूझमाड़ के ग्रामीणों को राशन लेने ओरछा जाने में भी 2 दिन से ज्यादा का समय लगता है. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी इसी तरह पैदल चलकर ओरछा जाना पड़ता है.
SPECIAL: कभी तरसती थीं रोजगार के लिए, अब जज़्बे से बदल दी अपनी तकदीर
ग्रामीणों की मांग
- मासिक PDS राशन ग्राम पंचायत जातलूर में ही पहुंचाए जाने की मांग.
- ग्राम पंचायत जातलूर के आश्रित गांव बोटेर, धोबे, गट्टामाल, हरबेल में 5 सोलर ड्यूल पंप, सह हैंडपंप की मांग
- प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य जातलूर में करने मांग.
- स्वास्थ्यकर्मी निवास भवन निर्माण कार्य जातलूर में करने की मांग.
- जातलूर और बोटेर को नारायणपुर के विधानसभा क्षेत्र में शामिल करने की मांग.
- कन्या आश्रम भवन निर्माण कार्य जाचलूर में करने मांग.