नारायणपुर :देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर में शौचालय निर्माण के लिए शासन की ओर से अनुदान की राशि मुहैया कराई गई, जिसकी मदद से शौचालय बनाए गए और गांव को ODF घोषित किया गया. लेकिन ODF घोषित होने के बावजूद कई गांव में आज भी लोगों को खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.
नारायणपुर विकासखंड में ऐसे कई गांव हैं, जहां लोगों के घरों में आज तक शौचालय नहीं बन पाए हैं. इस वजह से कई परिवार खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं. ग्राम पंचायत खड़कागांव के आश्रित बोरगांव में आज भी 35 से अधिक ऐसे परिवार हैं, जिनके घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है,वहीं कई घरों में बने शौचालय अधूरे हैं. जिसके कारण ग्रामीण खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं.
सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर
ग्रामीणों ने बताया कि, शौचालय बनाने की जिम्मेदारी सरपंच और सचिव ने अपने हाथों में ली थी. जिससे उन्हें आस थी कि जल्द ही शौचालय बन जाएगा, लेकिन तीन से चार साल बीत जाने के बाद भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. वहीं जब ग्रामीणों ने शौचाालय बनाने की बात जब सरपंच और सचिव से की तो, उन्होंने इसे अनसुना कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव जायजा लेने के लिए गांव आते ही नहीं. गांववालों का कहना है कि, शौचालय निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों के चक्कर भी लगाए, लेकिन अफसरों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया, जिसकी वजह से वो परेशान हैं.