नारायणपुर: जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर अबूझमाड़ प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कुरूषनार के थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह को पद से हटाने की मांग लेकर ग्रामणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. कुरूषनार थाना प्रभारी के रवैया से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि थाना प्रभारी आए दिन वाहन चेकिंग के नाम से अवैध वसूली कर रहे हैं. ग्रामीणों को डराना और धमकाया भी जा रहा है.
ग्राम पंचायत के उप सरपंच का कहना है कि जिला प्रशासन के विभिन्न मदों के अंतर्गत कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है. ऐसे में रेत गिट्टी इत्यादि की ढुलाई हेतु गाड़ी लगाया जाता है. उक्त गाड़ी को कुरुसनार थाना में रोककर वाहन चालक से पैसों की मांग की जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बुरी तरह परेशान किया जा रहा है. पुलिस थाना के शौचालय को डरा धमकाकर साफ कराया जा रहा है. ग्रामीण डर और भय के बीच रोज साफ-सफाई का कार्य थाना में करते हैं.
पढ़ें:नारायणपुर में लाखों खर्च कर बनाए जाएंगे 100 घोटुल: CM बघेल
ट्रैक्टर को रोका गया
ग्रामीणों ने बताया कि दिनांक 11 जनवरी को 100 मीट्रिक टन गोदाम निर्माण कार्य के लिए लगाए गए दो ट्रैक्टरों को ढुलाई कार्य के दौरान जब्त कर पुलिस थाना के पास दिनभर खड़ा कर दिया गया. बार-बार निवेदन करने बाद भी संबंधित थाना प्रभारी सुनील सिंह ने पैसे का मांग की. देर शाम को रेत से भरे ट्रैक्टर को छोड़ा गया. ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि संबंधित थाना प्रभारी डरा-धमकाकर 15 ट्रिप मिट्टी मुफ्त में थाना परिसर डलवाया है.