छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के कारण ग्रामीणों ने किया बाहरी लोगों का गांव में घुसना प्रतिबंधित - सोशल डिस्टेंस

ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से की गई अपील का असर दिखने लगा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीण स्वयं जागरूक होकर सोशल डिस्टेंस का महत्व दूसरों को समझा रहे है. साथ ही उन्होंने गांव में बाहरी लोगों के लिए प्रवेश निषेध के बैनर लगा दिए हैं.

villagers-banned-outsiders-from-entering-the-village-due-to-corona-virus-in-narayanpur
कोरोना वायरस के कारण ग्रामीणों ने किया बाहरी लोगों का गांव में आना प्रतिबंधित

By

Published : Mar 28, 2020, 12:04 AM IST

Updated : Mar 28, 2020, 12:23 AM IST

नारायणपुर:नक्सल प्रभावित जिला के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से की गई अपील का असर दिखने लगा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीण स्वयं जागरूक होकर सोशल डिस्टेंस का महत्व दूसरों को समझा रहे हैं. उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, हैंडपंप, किराना दुकान और सड़क पर भी अनावश्यक बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध के बैनर लगा दिए हैं.

बाहरी लोगों का गांव में घुसना प्रतिबंधित

सोशल डिस्टेंस का महत्व समझने कोरोना वायरस के संक्रमण से गांव वालों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नारायणपुर ब्लॉक के गढ़बेंगाल ग्राम पंचायत , बागडोंगरी ग्राम पंचायत और आश्रित कुम्हली गांव के ग्रामीणों ने गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के गांव के अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही ग्रामीणों को भी गांव से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.

सोशल डिस्टेंस का पालन करते ग्रामीण

ग्रामीण कर रहे अपने गांवों की सुरक्षा

ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश मार्ग पर लकड़ी का नाका बना कर उसमें पोस्टर लगा दिया है. ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव के अंदर प्रवेश न कर सके और न ही गांव का व्यक्ति गांव से बाहर जा सके. ग्रामीण सक्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे है. इसमें गांव के सरपंच, पंच , युवा दल और गांव के ग्रामीण इस मुहिम में सहयोग प्रदान कर अपनी गांव की सुरक्षा कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 28, 2020, 12:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details