नारायणपुर:नक्सल प्रभावित जिला के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से की गई अपील का असर दिखने लगा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीण स्वयं जागरूक होकर सोशल डिस्टेंस का महत्व दूसरों को समझा रहे हैं. उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, हैंडपंप, किराना दुकान और सड़क पर भी अनावश्यक बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध के बैनर लगा दिए हैं.
सोशल डिस्टेंस का महत्व समझने कोरोना वायरस के संक्रमण से गांव वालों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नारायणपुर ब्लॉक के गढ़बेंगाल ग्राम पंचायत , बागडोंगरी ग्राम पंचायत और आश्रित कुम्हली गांव के ग्रामीणों ने गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के गांव के अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही ग्रामीणों को भी गांव से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.