छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: नक्सल प्रभावित पंचायत के तीन गांवों ने कि अलग पंचायत की मांग - महिमा गवाड़ी पंचायत पर आश्रित मडमनार गांव

नारायणपुर के महिमा गवाड़ी पंचायत पर आश्रित 3 गांवों के लोगों ने अलग ग्राम पंचायत की मांग कलेक्टर से की है. सरकारी योजनाओं के न पहुंच पाने और सरपंच की अनदेखी से परेशान होकर ग्रामीणों ने यह मांग की है.

ग्रामीणों ने पंचायत की मांग कलेक्टर से की

By

Published : Oct 1, 2019, 5:55 PM IST

नारायणपुर:महिमा गवाड़ी पंचायत पर आश्रित 3 गांव अलग ग्राम पंचायत की मांग कर रहे हैं. पंचायत मुख्यालय से लंबी दूरी होने की वजह से इन आश्रित गांवों तक सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच पाती हैं. इन गांवों में प्राथमिक स्कूल तक नहीं बनाए गए हैं. इन सभी परेशानियों की वजह से ग्रामीण नए पंचायत की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने पंचायत की मांग कलेक्टर से की

नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले महिमा गवाड़ी पंचायत पर आश्रित मडमनार, कुंदाहूर और झारा गांव हैं. इन सभी गांवों की दूरी पंचायत से ज्यादा होने की वजह से यहां शासन की योजनाएं पहुंच नहीं पाती हैं. बीहड़ क्षेत्र होने की वजह से यहां के ग्रामीणों के पास राशन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, शौचालय तक नहीं बनाएं गए हैं. इन गांवों में सड़कें भी खस्ता हाल में हैं, जिस पर पंचायत सचिव और सरपंच भी ध्यान नहीं देते हैं.

गौरतलब है कि जिले में परिसीमन का कार्य जारी है. जिसकी वजह से इन सभी गांवों के लोगों ने अलग पंचायत की मांग की है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details