छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में धर्मांतरण पर बवाल में ग्रामीणों ने एसपी का सिर फोड़ा, पुलिस पर किया हमला

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है.Uproar over conversion in Narayanpur सोमवार को इस बवाल ने उग्र रूप ले लिया SP Sadanand Kumar injured in villagers stone pelting. धर्मांतरण के विरोध में यहां आदिवासी समाज ने बंद बुलाया था. इस बंद में कुछ लोग भड़क गए और समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस बीच पुलिस भीड़ को समझाने पहुंची लेकिन भीड़ में मौजूद ग्रामीण नहीं माने और हमला कर दिया. जिसमें एसपी सदानंद कुमार के सिर में गंभीर चोट आई हैNarayanpur latest news.

SP Sadanandkumar injured in stone pelting
ग्रामीणों की पत्थरबाजी में एसपी सदानंदकुमार घायल

By

Published : Jan 2, 2023, 10:49 PM IST

नारायणपुर में धर्मांतरण पर बवाल

नारायणपुर: नारायणपुर में धर्मांतरण का विवाद लगातार गहराता जा रहा है. यहां सोमवार को धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद में पत्थरबाजी और लाठी डंडे चले हैं. Uproar over conversion in Narayanpur इस घटना ने इतना उग्र रूप ले लिया कि इसमें नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. SP Sadanand Kumar injured in stone pelting एसपी सदानंद कुमार के सिर पर चोट आई है. Narayanpur latest news उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक एसपी सदानंद कुमार के सिर पर टांके भी लगाए गए हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस प्रशासन स्थिति के काबू में होने का दावा कर रहे हैं.

नारायणपुर में धर्मांतरण पर बवाल

घटना में घायल एसपी सदानंद कुमार ने क्या कहा: इस घटना पर बात करते हुए नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि" उनके जो लीडर थे,उनसे कलेक्टर साहब के चैंबर में बातचीत भी की गई थी, तभी कुछ लोग नेतृत्वविहीन हो गए और चर्च पर हमला करने चले गए. इसी दौरान पीछे से किसी ने मेरे ऊपर हमला कर दिया. फिर भी पुलिस ने संयम रखा और सभी को अलग कर दिया गया. सभी को हटा दिया गया है. विधि पूर्वक कार्रवाई की जाएगी"

पत्थरबाजी की घटना पर कलेक्टर का बयान: नारायणपुर कलेक्टर ए वसंत ने बताया कि '' जिले के एक समुदाय के द्वारा प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी. समुदाय के कुछ सदस्य उग्र होकर स्थानीय चर्च को नुकसान पहुंचाने के लिए आगे बढ़े, तभी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन वहां पहुंचा. लोगों को समझाया गया. लेकिन भीड़ उग्र हो गई. फिर भी प्रशासन ने संयम से काम लिया. इस घटनाक्रम के दौरान एसपी को सिर पर चोट आई है. अभी एसपी की स्थिति सही है. कुछ पुलिसवालों को भी चोट आई है. अब भी हम लोगों को समझा बुझाकर उनके घर वापस भेज रहे हैं.''

नारायणपुर कलेक्टर के मुताबिक ''हमें एक सभा करने की सूचना दी गई थी. सभा करने से पहले मेरे और एसपी साहब के द्वारा समाज के लीडर्स को कलेक्टर चैंबर में बुलाकर उनको समझाइश दी गई थी कि सभा शांतिपूर्ण होनी चाहिए. व्यक्तिगत रूप से उनसे बात की गई थी, फिर भी यह घटना हुई.''

एक जनवरी को जनजाति समाज ने की थी बैठक: रविवार 1 जनवरी को गोर्रा गांव में जनजाति समाज की बैठक Uproar over conversion in Narayanpur चल रही थी. ग्रामीणों का आरोप है कि ''सुबह लगभग 11 बजे ईसाइयों की भीड़ ने आदिवासियों पर हमला बोल Christian missionaries accused of assaulting tribals in narayanpur दिया. चर्च समर्थित ईसाइयों के इस हमले में एक दर्जन से ज्यादा आदिवासी घायल हुए हैं. SP Sadanand Kumar injured in stone pelting घायल लोगों में नारायणपुर जिला के निवासी लच्छन कांगे, पगड़ी बिरसिंग, रामसिंह दुग्गा और सिंगलूराम दुग्गा शामिल हैं. Narayanpur latest news जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.'' Narayanpur news

नारायणपुर में आदिवासियों से मारपीट की घटना: घटना में घायल हुए ग्रामीण रजाऊ राम उसेंडी और मोडाराम कोड़ो का आरोप है कि '' जिस जगह पर सभा चल रही थी, वहां हमला नहीं हुआ. सभा के बाद जब वो वापस लौट रहे थे तो रास्ते में 150 से 200 लोगों ने हाथों में डंडा लेकर हमला कर दिया. SP Sadanand Kumar injured in stone pelting ये हमला चर्च धर्मान्तरित लोगों ने ही किया है. घटना में सिर्फ आदिवासियों को ही नहीं बल्कि आम नागरिकों को भी मारा गया है. निर्दोष लोगों को भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा, उन्हें भी काफी मारा है.''

पुलिस पर भी हमले का आरोप: ग्रामीणों का कहना है कि ''इस हमले का नेतृत्व ईसाई पादरी बाजारू दुग्गा और जयराम दुग्गा कर रहे थे. जब पुलिस बल ने कानून व्यवस्था को संभालने का प्रयास किया तो समूह ने पुलिस बल के साथ भी मारपीट की. SP Sadanand Kumar injured in stone pelting ईसाई मिशनरी सदस्यों की इस मारपीट में एडका थाना प्रभारी वाय एस जोशी को गंभीर चोट आई है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर रेफर किया गया है.''

यह भी पढ़ें: नारायणपुर में मोबाइल टावर के खिलाफ नक्सली, सरपंच और उपसरपंच को दी हाथ पैर काटने की धमकी

इसाई समाज पर मारपीट का आरोप: जिले में बड़ी संख्या में हो रहे धर्मांतरण और बन रहे अवैध चर्च को लेकर सर्व आदिवासी समाज लगातार बैठक कर रही है. ईसाई धर्मान्तरित लोगों को मूल धर्म मे वापसी कराया जा रहा है. जिले के गोर्रा गांव में आदिवासी समाज के कुछ लोगों को इसाई समाज के लोगों पर रविवार को मारपीट करने का आरोप है. मारपीट की इस घटना से नाराज आदिवासी समाज के लोगों ने पुलिस को यह जानकारी दी थी.

समाज के चार लोगों के साथ मारपीट: उन्होंने बताया था कि उनके समाज के चार लोगों के साथ मारपीट की गई है. लेकिन पुलिस ने तत्त्काल कोई एक्शन नहीं लिया तो पीडि़त लोगों के समर्थन में समाज के लोग एकजुट हो गए.आज सर्व आदिवासी समाज के द्वारा मोर्चा खोलते हुए नारायणपुर कोंडागांव बखरूपारा चौक के पास चक्काजाम कर सड़क को बंद कर दिया गया. कार्यक्रम बखरूपारा बाजर स्थल पर भी सभा का आयोजन हुआ. जहां हजारों लोग मौजूद थे. इस दौरान समाज के लोग आक्रोशित होकर उग्र प्रदर्शन करते रहे.

आदिवासी समाज की 5 मांगें:सर्व समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि धर्मान्तरित ईसाइयों की तरफ से आदिवासी समाज प्रमुखों पर प्राणघातक हमला किया जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों से धर्मांतरण के कारण क्षेत्र में अशांति का वातावरण बन रहा है. हम आदिवासी समाज के लोग शासन-प्रशासन से 5 बिंदु पर जानकारी एवं निराकरण की मांग करते है.

  • 1- जिला नारायणपुर में चर्च द्वारा संचालित किस-किस संस्थानों के कौन-कौन सी गतिविधियां संचालित है.
  • 2 - जिले में आज तक कितने आदिवासी लोगों का धर्मांतरण हुआ है.
  • 3 - जिले में कितने गांव में चर्च में प्रार्थना सभा संचालित है और इसके प्रमुख कौन-कौन है सूची उपलब्ध कराए.
  • 4 - जिले में ऐसे कितने लोग हैं जो बाहर से आकर पांचवी अनुसूची क्षेत्र नारायणपुर जिला में सेवा के नाम पर धर्मांतरण कर रहे हैं उसकी सूची उपलब्ध कराएं.
  • 5 - ईसाई धर्मान्तरित लोग मारपीट की घटना में शामिल, ऐसे लोगों पर हो कड़ी कार्रवाई

4 IPS अफसरों ने संभाला मोर्चा: अभी चार आईपीएस अफसरों ने मोर्चा संभाला है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज, 16 वी वाहिनी कमांडेंट जितेंद्र शुक्ल, नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार, कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल, नारायणपुर कलेक्टर अजित वसन्त नारायणपुर पहुंचे हैं. इस घटनाक्रम के पश्चात पूरा नारायणपुर शहर छावनी में तब्दील हो गया. घटनाक्रम के पश्चात सर्व समाज के लोगों को यहां से पुलिस ने खदेड़ा वही शांति बनाए रखने पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details